Delhi: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, दो लोगों की हुई मौत

 
Delhi: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, दो लोगों की हुई मौत

Delhi: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में शनिवार सुबह एक बिल्डिंग में आग लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस इमारत में सोफे के कवर बनाने का काम होता था, और आग छत पर लगी थी। वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 3 नवंबर की सुबह 4:30 बजे पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली। स्थिति को देखते हुए सात फायर टेंडर मौके पर भेजे गए और आग पर काबू पा लिया गया।

दो मजदूरों की पहचान

आग बुझाने के बाद जांच में पाया गया कि बिल्डिंग की छत पर बने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर वहां दो शव मिले। मृतकों की पहचान अतुल राय (45) और नंदकिशोर (65) के रूप में हुई। अतुल राय उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले थे और सोफे के कवर बनाने वाली इस बिल्डिंग में मजदूर के तौर पर काम करते थे। नंदकिशोर गया, बिहार के निवासी थे और सामान ढोने का काम करते थे। दोनों ही रात में इसी बिल्डिंग के कमरे में सो रहे थे।

WhatsApp Group Join Now

शॉर्ट सर्किट या रसायन से लगी आग

एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग लगने की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फैक्ट्री में रसायन और फर्नीचर मौजूद होने की वजह से आग तेजी से फैल गई थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने की वजह से दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के सही कारण का पता चल सके।

Tags

Share this story