Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की वोटिंग समाप्त, 5:30 बजे तक हुआ 50% मतदान

 
Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की वोटिंग समाप्त, 5:30 बजे तक हुआ 50% मतदान

Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली में आज यानि रविार को MCD चुनाव को लेकर सुबह 6 बजे से वोटिंग चल रही है जो कि शाम 5.30 बजे तक समाप्त हो गई है. शाम साढ़े पांच बजे तक सभी 250 वार्डों में लगभग 50 फीसदी ही मतदान हुआ है. इस बात का जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी है. वहीं अब उम्मीदवारों को 7 दिंसबर को आने वाले रिजल्ट का पलके बिछाकर इंतजार रहेगा.

वहीं दिल्ली के इस चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार ख़ड़े हुए हैं, जिन्होंने अपने पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ा है लेकिन अब देखना बाकी है कि आखिरी किसकी मेहनत सफल होती है. बता दें कि इस चुनाव में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपना मतदान किया है. दिल्ली पुलिस के पहरे के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

भाजपा और आप के बीच है कड़ी टक्कर

देखा जाए तो एमटीडी चुनाव में इसस बार भाजपा और आम आदमी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, हालांकि भाजपा पिछले 15 सालों से एमसीडी के चुनावों पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इसलिए दोनों पार्टियों ने नगर निगम के इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. हालांकि कांग्रेस भी प्रयासरत है जो कि थोड़ा बहुत काट सकती है.

बता दें कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज सुबह से ही दिल्ली का होलसेल और रिटेल बाजार बंद रहा. जबकि पहले बाजार खुलने और बंद करने को लेकर व्यपारियों में भ्रम पैदा हो गया था लेकिन आखिर में एक बैठक होने के बाद सभी व्यपारियों ने बाजार बंद रखने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: देश के 10 से ज्यादा राज्यों में आने वाले 2 दिन बारिश का अलर्ट, बढ़ती ठंड के बीच बढ़ाएगी आफत, जानें वेदर रिपोर्ट

Tags

Share this story