Delhi MCD Merger : राजधानी के तीनों नगर निगमों का होगा विलय, केंद्र की ऐसी है तैयारी
Mar 22, 2022, 19:19 IST
Delhi MCD Merger : दिल्ली (New Delhi) के तीन नगर निगमों को एक में मिलाने का प्रस्ताव करने वाले विधेयक को केंद्र (Central Government) ने हरी झंडी दे दी है. तीन मौजूदा नगर निगम - पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम, और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, संसद में विधेयक पारित होने और बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद एक हो जाएंगे. ये विधेयक तीन भागों में बांटने की अनुमति देने वाले कानून में संशोधन का प्रस्ताव करता है, इसे अगले सप्ताह संसद में पेश किए जाने की संभावना है. यह कदम MCD चुनाव को लगातार टाले जाने के बाद लिया गया है. इससे पहले से भाजपा पर हमलावर आप आक्रोशित हो गई है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा, “भारतीय जनता पार्टी अब लगभग आठ वर्षों से केंद्र में है. अगर उन्हें तीनों निगमों को मिलाना था, तो उन्होंने इतने सालों में ऐसा क्यों नहीं किया? एमसीडी चुनावों की तारीखों की निर्धारित घोषणा से ठीक एक घंटे पहले चुनाव आयोग को क्यों लिखा? आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा, “तीन एमसीडी का एकीकरण बहुत पहले और कभी भी किया जा सकता था. यह सिर्फ एमसीडी चुनाव को टालने की चाल है. बीजेपी दिल्ली में निकाय चुनाव हारने से डरी हुई है.” भाजपा दिल्ली प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल ने आप पर पलटवार करते हुए कहा है कि MCD चुनाव में जमानत जब्त करवाने वाली पार्टी घमंड में चूर हो चुकी है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, विधेयक की बहुत आवश्यकता थी क्योंकि क्षेत्रीय विभाजन और प्रत्येक निगम की राजस्व सृजन क्षमता के मामले में निगम का विभाजन असमान था. मार्च में ही MCD चुनाव की तरीकों के एलान होना था लेकिन इसी वजह से निवार्चन आयोग ने इसकी घोषणा नहीं की थी. दिल्ली में 18 मई से पहले एमसीडी चुनाव को करवाया जाना जरूरी है इसीलिए संसद को 16 अप्रैल से पहले चुनाव की तरीकों की घोषणा करनी होगी.