आज से खोला गया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, 2.5 घंटे का सफर अब 45 मिनट में होगा तय
दिल्ली से मेरठ तक का सफर आज से आसान और सुलभ होगा. बतादे आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया गया है. अब दिल्ली से मेरठ का सफर ढाई घंटे से घटकर 45 मिनट का हो गया है. गुरुवार की सुबह केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विट कर यह जानकारी दी.
नितिन गडकरी ने एक वीडियो ट्विट करते हुए कहा, "दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अब पूरा हो चुका है और यातायात के लिए खोल दिया गया है. हमने दिल्ली-मेरठ के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटाकर 45 मिनट करने का अपना वादा पूरा किया है"
आपको बता दें कि अभी तक सहारनपुर देहरादून उत्तराखंड जाने के लिए मोदी नगर, मुरादनगर जैसे जाम भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था. जिसमें काफी टाइम लगता था जो अब बच सकेगा.
ये भी पढ़ें: 10 अप्रैल को केएमपी एक्सप्रेसवे जाम करेंगे किसान: संयुक्त किसान मोर्चा का एलान