Delhi: दिल्ली में गृह राज्यमंत्री अजय कुमार ने राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र का किया शुभारंभ

 
Delhi: दिल्ली में गृह राज्यमंत्री अजय कुमार ने राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र का किया शुभारंभ

नई दिल्ली: नई दिल्ली (Delhi) में सीआईएसओ/सीआरओ/मध्यस्थों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आज गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए एलईए के क्षमता निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय साइबर अपराध अनुसंधान और नवाचार केंद्र (एनसीआरएंडआईसी) और बीपीआरएंडडी के आधुनिकीकरण प्रभाग द्वारा निभाई जा रही सक्रिय भूमिका की तारीफ की.

फिर उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की जांच और रोकथाम एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. एक ओर साइबर स्पेस ने मानव जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. वहीँ इसने साइबर प्रौद्योगिकियों पर हमारी निर्भरता को बढ़ाया है और इसके परिणामस्वरूप इसने हमारे सामने सुरक्षा संबंधी चुनौतियां भी खड़ी की हैं.

WhatsApp Group Join Now

'साइबर अपराधों से लड़ने के लिए तैयार कर रहे मजबूत इकोसिस्टम'

अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि चूंकि साइबर स्पेस सीमा विहीन है, इसलिए हमें साइबर अपराध से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर के मानकों के अनुरूप तैयारियों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, हम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में संशोधन करके साइबर अपराधों से लड़ने के लिए एक नया और मजबूत इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं. इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने उद्घाटन सत्र में प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं को सम्मानित किया.

वहीं बीपीआर एंड डी के डीजी श्री बालाजी श्रीवास्तव ने कहा कि आधुनिकीकरण प्रभाग और एनसीआर एंड आईसी अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी में अनुसंधान और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दे रहा है, ताकि साइबर अपराधों की रोकथाम और जांच के लिए एलईए के उपयोग हेतु अनुसंधान आधारित उपकरण विकसित किए जा सकें. कार्यक्रम में गृह मंत्रालय और बीपीआर एंड डी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी जनपदों में 13 सितंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज मौसम का हाल

Tags

Share this story