Delhi: मुंबई पुलिस का दावा, बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा का कातिल आफताब पूनावाला, तिहाड़ जेल में मचा हड़कंप
Delhi: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार मामला बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। मुंबई पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि श्रद्धा के कातिल आफताब पूनावाला को बिश्नोई गैंग ने निशाना बनाने की योजना बनाई थी। आफताब फिलहाल तिहाड़ जेल की जेल-नंबर 4 में बंद है, जहां उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुंबई पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
मुंबई पुलिस, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही थी, जब आरोपियों से पूछताछ में आफताब को निशाना बनाने की साजिश का पता चला। आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने बताया कि गैंग के सदस्य शुभम लोनकर और अन्य ने आफताब पर हमला करने की योजना बनाई थी। हालांकि, उसकी कड़ी सुरक्षा के कारण इसे अंजाम नहीं दिया जा सका।
दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट
खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस को यह जानकारी साझा की गई है। दिल्ली पुलिस ने आफताब की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल में सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने तिहाड़ जेल में आफताब की हत्या की साजिश रची थी।
क्या है श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड?
मई 2022 में दिल्ली में श्रद्धा वॉल्कर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या कर दी थी। आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखे थे और बाद में उन्हें जंगल में फेंका था। इस मामले ने देशभर में सनसनी मचाई थी। आफताब फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।