दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलता मिजाज: कभी धूप-उमस, कभी झमाझम बारिश

 
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलता मिजाज: कभी धूप-उमस, कभी झमाझम बारिश

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं। कभी तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है तो कभी अचानक हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक एक बार फिर से तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में हल्की बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग और पालम वेधशालाओं में 1 मिमी, जबकि रिज, पुसा और नजफगढ़ में 8-10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।

इस हफ्ते का मौसम

  • 19 से 22 अगस्त के बीच बादल छाए रहने और रुक-रुक कर फुहारें पड़ने की संभावना है।

  • अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

  • सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है।

  • सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर करीब 97% रहा।

अगस्त में रिकॉर्ड बारिश

अगस्त दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना माना जाता है। औसतन 226.8 मिमी वर्षा होती है। लेकिन इस साल 1 से 18 अगस्त तक ही 259.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले 12 साल में दूसरी सबसे अधिक है।

  • 2013 में 321.4 मिमी

  • 2024 में 390.9 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।
    इस बार भी रिकॉर्ड टूटने की संभावना बनी हुई है।

आने वाले दिनों का अनुमान

निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक 22 अगस्त तक बारिश हल्की और छिटपुट होगी। लेकिन 23-24 अगस्त को बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा और उस समय दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now

प्रदूषण स्तर

लगातार हो रही बारिश का असर दिल्ली की आबोहवा पर भी पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 90 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

Tags

Share this story