Delhi Rain Update: राजधानी में भारी बारिश से ट्रैफिक जाम, कई इलाकों में अलर्ट
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सितंबर का पहला दिन भारी बारिश के साथ शुरू हुआ। सोमवार देर रात से हुई लगातार बरसात के चलते मंगलवार सुबह कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। मौसम विभाग ने मंगलवार (2 सितंबर) को भी दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं।
अगस्त में पहले ही सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है, जिससे तापमान में गिरावट बनी हुई थी। अब सितंबर की शुरुआत ने भी राजधानीवासियों को ठंडी हवा और बूंदाबांदी का तोहफा दिया है, लेकिन साथ ही जलजमाव और जाम की समस्या भी खड़ी कर दी है।
किन इलाकों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के नरेला, अलीपुर, बुराड़ी, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, विवेक विहार, प्रीत विहार और कश्मीरी गेट समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
एनसीआर में गाजियाबाद, इंदिरापुरम, दादरी, ग्रेटर नोएडा, लोनी और हिंडन एएफ स्टेशन में भी बारिश हो सकती है।
हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, फतेहाबाद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नूंह और बावल के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और सहारनपुर जिलों में भी बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान के अलवर, भरतपुर, भिवाड़ी और तिजारा तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा।
हफ्तेभर का मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 2 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं, जबकि 3 और 4 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। 6 से 8 सितंबर के बीच बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि हरियाणा और उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती सिस्टम और बंगाल की खाड़ी से जुड़े ट्रफ की वजह से दिल्ली बारिश के दायरे में है।