दिल्ली को जल्द मिलेंगे वर्ल्ड क्लास बस स्टॉप्स, 2,800 नए शेल्टर का निर्माण प्रस्तावित

दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को आधुनिक और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने घोषणा की है कि जल्द ही राजधानी में बेंगलुरु, नवी मुंबई, सिंगापुर और लंदन जैसे शहरों की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास बस स्टॉप्स तैयार किए जाएंगे।
2,800 से अधिक नए बस स्टॉप्स की योजना
अधिकारियों ने जानकारी दी कि फिलहाल दिल्ली में 4,627 बस स्टॉप्स हैं, जिनमें से 2,021 पहले से ही कार्यरत हैं। आने वाले समय में 1,397 नए बस स्टॉप्स का निर्माण प्रस्तावित है और 1,459 नई लोकेशनों की पहचान की गई है। इस तरह कुल 2,800 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे।
डिजिटल डिस्प्ले और एलईडी लाइट्स से होंगे लैस
इन नए बस स्टॉप्स में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे जो रीयल-टाइम में बस नंबर, रूट और आगमन समय की जानकारी देंगे। साथ ही, एलईडी लाइटिंग, स्टेनलेस स्टील स्ट्रक्चर, और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार किया जाएगा।
ओपन कॉम्पीटिशन से होगा डिज़ाइन का चयन
परिवहन विभाग ने बताया कि इन बस स्टॉप्स का डिजाइन ओपन डिजाइन कॉम्पीटिशन के माध्यम से चुना जाएगा। चयन के बाद ही निर्माण, ऑपरेशन और मैंटेनेंस की प्रक्रिया शुरू होगी।
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बदलाव
पंकज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में पुराने बस स्टॉप्स को हटाकर नई सुविधाओं से लैस मॉडर्न बस स्टॉप्स लगाए जाएं। इस पूरे प्रोजेक्ट को DTIDC (Delhi Transport Infrastructure Development Corporation) द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।