Delhi News: दिल्ली में इस बार भी दीवाली बिना पटाखों वाली, 1 जनवरी 2023 तक लगी रोक, पढ़िए पूरा आदेश
Delhi News: दिल्ली सरकार ने दीपावली के त्योहार आने से पहले ही प्रदूषण को लेकर एतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. वहीं आज सरकार ने दिल्ली में पटाखे बेचने और फोड़ने (Firecrackers Banned in Delhi) दोनों पर ही रोक लगा दी है. साथ ही यह भी बताया है कि पिछले साले की तरह ही इस बार भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.
इसके अलावा उन्होंने यह कहा है कि इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री / डिलीवरी पर भी रोक रहेगी. यह प्रतिबंध 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा. प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, DPCC और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी. यानि कि इन आदेशों का पालन कराने के लिए पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: किस तकनीक के कारण ट्रैन में लगे पंखों का घर में नहीं हो सकता है इस्तेमाल, जानिए इस रोचक सवाल का जबाव