Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ा लोगों का हाल, दिवाली से पहले छाई धुंध
Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से लोग परेशान रहते हैं. देश की राजधानी में हवा लगातार दूसरे दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (23 अक्टूबर) सुबह AQI 309 तक पहुंच गया है. और कई लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है।
Delhi's air quality continues to remain in 'very poor' category, with AQI of 306
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/0GCdST9pl6#Delhi #AQI #AirQuality pic.twitter.com/yh1jPrXI5A
नोएडा और गुरुग्राम में भी हवा ख़राब
SAFAR की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता और खराब होकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है, इसके साथ ही आपको बता दे की PM2.5 की सांद्रता 320 तक और PM10 की सांद्रता 200 तक खराब श्रेणी में पहुंच रही है। दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में हवा की गुणवत्ता 317 और पीएम 10 की सघनता 322 दर्ज की गई, दोनों "बहुत खराब" श्रेणी में हैं, जबकि गुरुग्राम का AQI 293 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में है और पीएम 10 की सांद्रता 171 है।
#WATCH | Delhi: On actions being taken to mitigate air pollution in the city, Environment Minister Gopal Rai says, "The cold is increasing and the speed of the wind is decreasing... The level of AQI is rising. We had given the directions to implement the second phase of GRAP in… pic.twitter.com/KCqusuGO9h
— ANI (@ANI) October 23, 2023
दिल्ली में लागू GRAP-II
दिल्ली में GRAP-II लागू कर दिया गया है. दिल्ली के खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए पर्यावरण एवं परिवहन मंत्री आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे का AQI 313 था. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अनुसार, GRAP को इन चार चरणों में लागू किया जाता है।