comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतManish Sisodia: AAP का आरोप जेल में है मनीष सिसोदिया को मारने की साजिश, पुलिस ने दिया ये जवाब

Manish Sisodia: AAP का आरोप जेल में है मनीष सिसोदिया को मारने की साजिश, पुलिस ने दिया ये जवाब

Published Date:

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या करने की साजिश है। दिल्ली के जेल विभाग ने इस आरोप का खंडन किया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली के जेल मंत्रालय ने कहा कि सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है। उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। सिसोदिया को CJ-1 वार्ड में रखा गया है। यहां कम कैदी हैं। यहां कोई ऐसा कैदी नहीं है, जो गैंगस्टर हो। वे जेल के अंदर अच्छा व्यवहार कर रहे हैं।

संजय सिंह ने आरोप लगाया

सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और हमें चिंता है कि उनकी जान को वहां खतरा है.’’ आप के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने दावा किया कि अदालत के आदेश की अवहेलना की गयी है और सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पहली बात तो सिसोदिया को केंद्रीय एजेंसियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और फिर उन्हें खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल संख्या 1 में रखा गया है. उन पर उन कागजों पर दस्तखत करने का दबाव भी बनाया जा रहा है जहां उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाये गये हैं

ये भी पढ़ें- PM MODI: पीएम मोदी को कुछ इस तरह होली की दी गई शुभकामनाएं, पूरी गाड़ी पर उड़ाया गुलाल, खुद शेयर किया VIDEO

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...