Delhi: रानी बाग में बमबीहा गैंग का कहर, व्यापारियों से वसूली के लिए की गोलीबारी, CCTV वीडियो हो रहा वायरल
Delhi: रानी बाग इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बमबीहा गैंग के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में बमबीहा गैंग के शूटर एक व्यापारी के घर के बाहर 15 करोड़ की अवैध वसूली के लिए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस घटना के दौरान शूटरों ने न केवल फायरिंग की बल्कि पर्ची फेंकी और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर फायरिंग का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। यह वीडियो बाद में यूएसए में बैठे हिमांशु भाऊ के करीबी पवन शौकीन को भेजा गया।
पवन शौकीन निकला मास्टरमाइंड
पवन शौकीन इस फायरिंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जो हरियाणा की जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी से लगातार संपर्क में था। कौशल चौधरी भी हरियाणा के खतरनाक गैंगस्टरों में से एक माना जाता है और वह शौकीन को इस घटना में निर्देश दे रहा था।
स्पेशल सेल की त्वरित कार्रवाई
रानी बाग फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक शूटर अभी भी फरार है। पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
गैंगवार की बढ़ती धमक
यह घटना दर्शाती है कि दिल्ली में बढ़ती गैंगवार और अवैध वसूली का खतरा बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई और बमबीहा गैंग के बीच यह दुश्मनी पहले भी कई बार चर्चा में रही है और इस बार इसका असर दिल्ली के व्यापारिक क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है।