Delhi News : नाबालिग बच्ची की रेप-हत्या, आरोपी ने ब्रीफकेस में छिपाया शव

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में शनिवार, 7 जून की रात एक नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया। मात्र 9-10 वर्षीय मासूम के शव को आरोपी ने ब्रीफकेस में छिपाने की कोशिश की थी। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बलात्कार और हत्या की आशंका जताई है।
घटना गली नंबर 2 में रात करीब 8:41 बजे घटी, जब स्थानीय निवासियों ने एक व्यक्ति को बेहोश बच्ची को ब्रीफकेस में डालते देखा। उनकी सूचना पर दयालपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था। बच्ची को तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने बच्ची के चेहरे पर गहरी चोटों और शरीर पर खून के निशान पाए। प्रारंभिक जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई, जिसे सुनकर पीड़िता के पिता सदमे में आ गए। पुलिस ने धारा 302 (हत्या) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए एफआईआर नंबर 300/25 दर्ज की है। अपराध स्थल पर एफएसएल टीमें सबूत जुटा रही हैं, जबकि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं।