Delhi: देश के कई CRPF स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर है पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

 
Delhi: देश के कई CRPF स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर है पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

Delhi: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास हुए बम ब्लास्ट का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि सोमवार को देशभर के CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक CRPF स्कूल को ईमेल के जरिए बम धमकी भेजी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

तमिलनाडु स्कूल को मिली पहली धमकी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सबसे पहले तमिलनाडु के CRPF स्कूल को यह धमकी मिली थी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने यह सूचना सभी CRPF स्कूलों को भेजी, जिससे अन्य स्कूलों को भी एक-एक कर धमकी भरे ईमेल मिलना शुरू हो गए। दिल्ली और हैदराबाद के CRPF स्कूल भी इस धमकी की सूची में शामिल हैं, जिससे पूरे देश में दहशत फैल गई है।

WhatsApp Group Join Now

रोहिणी बम ब्लास्ट के बाद बढ़ी सुरक्षा

ये धमकियां ऐसे समय आई हैं जब दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास हाल ही में एक बड़ा बम धमाका हुआ था। रविवार की सुबह हुए इस धमाके से पूरी दिल्ली में हड़कंप मच गया था। हालांकि, पुलिस और जांच एजेंसियां अभी तक इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं ढूंढ पाई हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है।

पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को धमकी भरे अजीबो-गरीब मैसेज मिल रहे हैं, जिनमें लिखा गया है, "बम है, हर जगह खून होगा," और "यह मजाक नहीं है, तुम सब मरोगे।" पुलिस इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए हाई अलर्ट पर है और मैसेज का स्रोत तलाशने में जुटी है। जांच एजेंसियां इस मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Tags

Share this story