Delhi: शकरपुर में जूस में शराब मिलाने का मामला, दुकान मालिक गिरफ्तार, दुकान सील
Delhi: शकरपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक जूस की दुकान में ग्राहकों को जूस में शराब मिलाकर पिलाई जा रही थी। इस मामले की जानकारी भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद रामकिशोर शर्मा को मिली, जिसके बाद वह पुलिस के साथ दुकान पर छापा मारने पहुंच गए।
शराब मिलाकर परोसी जा रही थी जूस
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें और बाल्टी में मिक्स की गई शराब बरामद की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान के ओनर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जूस की दुकान सील
मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग ने भी तुरंत कदम उठाते हुए जूस की दुकान को सील कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान में शराब मिलाकर जूस परोसे जाने की घटनाओं से आसपास के लोग बेहद परेशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।