Delhi: IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अलकायदा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) को बम से उड़ाने की धमकी दी है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को आई मेल में कहा गया है कि वह 1-3 दिनों में एयरपोर्ट पर बम लगाने की साजिश रच रहे हैं. इस धमकी भरे ईमेल के बाद से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
दरअसल, शनिवार देर रात पुलिस के पास अलकायदा ने नाम से धमकी भरा एक ईमेल आया है. जिसमें लिखा है कि करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. वे 1-3 दिनों में एयरपोर्ट पर बम लगाने की साजिश रच रहे हैं. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने दी है.
एसओपी के अनुसार, सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र ने सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित और कर्मियों को सतर्क कर दिया है. उन्होंने बताया कि आईजीआई हवाई अड्डे के सभी टर्मिनलों पर तोड़फोड़-रोधी जांच की गई है, प्रवेश नियंत्रण, प्रवेश नाकों पर वाहनों की जांच और गश्त तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और यूपी में तीन दिन तक रुक-रुक कर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल