Delhi Unlock 4: दिल्ली में कल से खुलेंगे रेस्टोरेंट और बार, जानें और क्या मिली छूट
Delhi Unlock 4: कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज होते ही दिल्ली (Delhi) सरकार ने लोगों को एक बार फिर से राहत देने का ऐलान किया है. सरकार ने रेस्टोरेंट और बार को कल से खोलने की छूट दे दी है. लेकिन रेस्टोरेंट और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोगों को बैठने की इजाजत होगी. इसके अलावा पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर एक्टिविटी करने की अनुमति भी दे दी गई है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के प्रतिबंधों में ढील 28 जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही रेस्तरां और बार में बैठने की क्षमता का 50% के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक और दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बैठने की अनुमति है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक दिल्ली की सभी मार्केट, शॉपिंग कांप्लेक्स और शॉपिंग मॉल्स को भी खोलने की छूट भी दी गई है. इन सभी बाजारों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खोले जाने की इजाजत दी गई है.
आपको बता दें कि दिल्ली में पहले ऑउटडोर एक्टिविटी की इजाजत नहीं थी. लेकिन अब इनकी छूट दे दी गई है. वहीं रेस्टोरेंट और बार को खोलने के लिए कोरोना के नियमों का पालन सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले बार को 10 से 8 बजे तक खोला जा रहा था. लेकिन अब इसको खोलने के समय बढ़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में अब सुबह सात से रात नौ बजे तक खुलेंगे बाजार, नए नियम जारी