Weather News: दिल्ली, यूपी और हरियाणा में लुढ़का पारा, नए साल का अलर्ट जारी! जानें कल के मौसम का हाल

 
Weather News: दिल्ली, यूपी और हरियाणा में लुढ़का पारा, नए साल का अलर्ट जारी! जानें कल के मौसम का हाल

Weather News: दिसंबर महीने के अंत में पड़ने वाली सर्दी लोगों के छक्के छुड़ा देती है. वहीं आज यानि सोमवार सुबह से ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा और एमपी समेत कई राज्यों में शीतलहर का सितम जारी है जिसके कारण लोग आग का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में पारा लुढ़ककर आज चार डिग्री सेलसियस तक रह गया है. उम्मीद है कि कल भी मौसम ऐसा ही बिगड़ा हुआ नजर आ सकता है.

समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है, जिसके कारण गाज़ियाबाद, नोएडा, मेरठ सहित कई शहरों में लोग आग तापकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी नए साल तक मौसम ऐसा ही ठंडा बने रहने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now

उत्तरी हवाएं चलने से बढ़ी सर्दी

भोपाल मौसम विभाग, अशफाक हुसैन का कहना है कि 'मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाएं आना शुरू हुई हैं जिस कारण से ठंड बढ़ी है, ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 3.6 में रिकोर्ड किया गया है. अभी तापमान में गिरावट की संभावनाएं बनी हुई हैं'. इससे सर्दी और बढ़ने की उम्मीद है.

वहीं मौसम विभाग ने नए साल को लेकर भी अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा है कि उत्तरी हवाओं के चलने से सर्दी अपना और रंग दिखाएगी जिसके कारण 31 दिसंबर को सुबह से ही शीतलहर चलने से सर्दी बढ़ जाएगी, इससे पारा और नीचे गिरने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी ने ओढ़ी कोहरे की चादर तो दिल्ली एनसीआर में बढ़ गई शीतलहर, जानिए पूरे देश में मौसम का हाल

Tags

Share this story