दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट पिछले तीन महीनों में आया सबसे कम, 238 मिले नए संक्रमित

 
दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट पिछले तीन महीनों में आया सबसे कम, 238 मिले नए संक्रमित

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का ग्राफ काफी नीचे गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 238 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. वहीं अच्छी बात यह है कि दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.31% पर पहुंच गया है. यह पिछले तीन महीने में सबसे कम है. संक्रमित होने वालों से ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 24 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 238 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से 14,30,671 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 504 लोगों ने कोरोना को हराया है. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,01,977 हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1403328714276962306

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मामले 3922 रह गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 24 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 24,772 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.31% पर पहुंच गया है. यह पिछले तीन महीने में सबसे कम है.

आपको बता दें कि दिल्ली में इन दिनों जहां वोट वहां वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब लोग मतदान केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए अब उन्हें किसी अस्पताल में नहीं भटकना पड़ेगा. वहीं पिछले 24 घंटे में 81,183 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की बर्बादी को लेकर केंद्र सरकार सख्त, कहा- शीशी खोलें तो समय और तारीख लिखें

Tags

Share this story