वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी ये वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना जांच में निकले पॉजिटिव

 
वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी ये वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना जांच में निकले पॉजिटिव

Vaccination: कोरोना वायरस (Coronavirus) का अंत करने के लिए पूरे देश में 45 साल की उम्र से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज ले ली फिर भी वह संक्रमित हो गईं. महिला डॉक्टर ने एक महीने पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी. यह मामला आगरा का है. लोगों को यह बात पता चलने पर हड़कंप मच गया. हालांकि आगरा (Agra) में यह पहला मामला है.

एसएन मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. निधि गुप्ता ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. एक महीने पहले ही उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई थी. फिर कुछ समय बाद उन्हें कुछ परेशानी लगी तो उन्होंने कोरोना की जांच करवाई जिसमें वह पॉजिटिव आईं. वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित होने से वह भी आश्चर्यचकित रह गईं.

WhatsApp Group Join Now

अब उनका आगरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी व्यक्ति इतनी जल्दी संक्रमित कैसे हो गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है.

आपको बता दें कि इससे पहले डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद उनका इलाज चलाया गया था.

ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या कब है… जानिए पूजा विधि

Tags

Share this story