केंद्र ने जारी की DG लेवल अफसरों की लिस्ट, यूपी से 5 IPS शामिल
केंद्र सरकार ने 29 जुलाई 2025 को 35 वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों को DG (डायरेक्टर जनरल) अथवा DG समकक्ष स्तर पर इम्पैनल कर दिया है। यह निर्णय अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) द्वारा लिया गया है।
इस सूची में सबसे अधिक पांच अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर से हैं। इनमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय, अखिल कुमार, प्रकाश डी और राजा श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा 1993 बैच के राजीव सिंह का भी नाम सूची में दर्ज है।
कुल 35 अधिकारियों की सूची में झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल, और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी भी शामिल हैं।
यह इम्पैनलमेंट केंद्र स्तर पर DG या उसके समकक्ष पदों पर तैनाती के लिए आवश्यक होता है, और इससे संबंधित अधिकारियों को केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों में वरिष्ठ जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
