Dhirendra Shastri Marriage: कब और किससे शादी करने जा रहे धीरेंद्र शास्त्री? जानें विवाह के पीछे का कारण
Dhirendra Shastri Marriage: बचपन से ही बालाजी महाराज की सेवा में लगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी शादी को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर चारोओर सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि अब उन्होंने खुद अपने दिव्य दरबार में जल्द शादी करने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से लोगों में इस बात को जानने की खलबली मच रही है कि पीठाधीश्वर आखिरी कब और किससे शादी करने जा रहे हैं? तो चलिए जानते हैं...
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शादी के सवाल पर अपने दिव्य दरबार में कहा कि 'मैं जल्द शादी करूंगा और यह जब भी होगा वह लोगों को जरूर इसके बारे में बताएंगे. फिर वह कहते हैं कि हम अधिक लोगों को नहीं बुला सकते क्योंकि उनकी व्यवस्थाएं नहीं हो पाएंगी. इससे साफ है कि जल्द ही उनके चाहने वालों को एक अच्छी खबर मिल सकती है.
टीवी पर करेंगे शादी का लाइव प्रसारण
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगे कहते हैं कि इसलिए जब भी शादी होगी शादी का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा, ताकि सभी लोग शादी में शामिल हो पाएं. फिर उनसे पूछा गया कि कब शादी हो रही है तो उन्होंने इस पर कहा कि हमारी शादी की बात चलती रहती है, हम कोई साधू महात्मा नहीं है. हम सामान्य इंसान हैं और बालाजी के चरणों में ही रहते है.
शादी करने का बताया मुख्य कारण
फिर वह कहते हैं कि हमारी परपंपरा में बहुत से महापुरुष गृहस्थ जीवन में रहे हैं. भगवान भी गृहस्थ जीवन में ही प्रकट होते हैं. शादी करने के पीछे धीरेंद्र शास्त्री ने एक बड़ा कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि 'मुझ पर भविष्य में किसी प्रकार का कोई गंभीर आरोप न लगें, इसलिए भी वह शादी करना चाहते हैं'.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा करने का लेते हैं मोटा पैसा, डेली करते हैं जबरदस्त कमाई