Dinosaur Found on Eggs with Babies: अंडो से भरे घोंसले पर मिला डायनासोर, अंदर बच्चे भी मौजूद, जानें यहां...

 
Dinosaur Found on Eggs with Babies: अंडो से भरे घोंसले पर मिला डायनासोर, अंदर बच्चे भी मौजूद, जानें यहां...

चीन के वैज्ञानिको ने डॉयनासोर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वैज्ञानिकों को एक ऐसे डायनासोर का अवशेष मिला है जो अपने घोंसले में 24 अंडों के साथ बैठा हुआ है.  ऐसा पहली बार है जब किसी शोधकर्ताओं को एक नॉन एवियन डायनासोर (Non Avian Dinosaurs) अंडों से भरे घोंसले के ऊपर बैठा मिला है. 

सात करोड़ साल पुराने

चीन में मिले डायनासोर और उसके अंडे करीब सात करोड़ साल पुराने हैं. जीवाश्‍म बन चुके कुछ अंडों के भीतर तो बच्‍चे भी मौजूद हैं. ऐसा पहली बार है जब शोधकर्ताओं को एक नॉन एवियन डायनासोर (Non Avian Dinosaurs) अंडों से भरे घोंसले के ऊपर बैठे मिला है.

Dinosaur

यून्‍नान यूनिवर्सिटी के व‍िशेषज्ञ डॉक्‍टर शुनडोंग बी का कहना है कि किसी डायनासोर के अपने घोंसले की रक्षा करना बेहद दुर्लभ होता है. इसमें कई जीवाश्‍म बन चुके बच्‍चे भी हैं.

WhatsApp Group Join Now

पहली बार मिला Non Avian Dinosaurs

शुनडोंग बी का कहना है कि ऐसा पहली बार है जब एक नॉन एवियन डायनासोर (Non Avian Dinosaurs) मिला है जो अपने अंडे से भरे घोंसले पर बैठा है और यह एक शानदार नमूना है. आपको बता देंकि पहले भी वैज्ञानिकों को कई ऐसे डायनासोर मिले हैं, जो अपने अंडे से भरे घोंसले के ऊपर पाए गए हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब अंडों के अंदर भ्रूण पाया गया है.

इस शोध के को-राइटर और अमेरिका के नेचुर‍ल हिस्‍ट्री म्‍यूजियम (Natural History Museum Of America) के जीवाश्‍म विज्ञानी डॉक्‍टर लमन्‍ना (Dr Lamanna) कहते हैं कि इस तरह की खोज डायनासोर में अपने आप में दुर्लभतम है.

यह भी पढ़ें: इसरो और जापानी एजेंसी ने 2024 संयुक्त चन्द्र मिशन पर अपनी समीक्षा की

Tags

Share this story