खुलासाः मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटक रखनेे के मामले में सचिन ने संलिप्‍तता की स्वीकार

 
खुलासाः मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटक रखनेे के मामले में सचिन ने संलिप्‍तता की स्वीकार

Mumbai: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया(Antilia) के बाहर विस्फोटक पदार्थ से लदी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में आज यानि रविवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है. वहीं रविवार को मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वझे को गिरफ्तारी किया गया. इसके बाद एनआईए ने सचिन वझे से कड़ी पूछताछ की जिसमें कई खुलासे किए हैं. न्‍यूज चैनल्‍स की रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्‍होंने मुकेश अंबानी के घर (एंटीलिया) के बाहर विस्‍फोटक रखने के मामले में संलिप्‍तता स्‍वीकार की.

बताया जा रहा है कि सचिन ने कथित रूप से एनआईए से यह भी कहा है कि मैं आइसबर्ग (हिमखंड) का केवल एक टुकड़ा भर हूं. यानि कि उनके कहने है मतलब है कि इसमें और भी कई लोग शामिल हैं. सचिन ने इस मामले में शिवसेना के कुछ नेताओं के नाम भी बताए हैं जो इस पूरी साजिश में मुख्‍य रूप से शामिल थे.

WhatsApp Group Join Now

मुंबई क्राइम ब्रांच की थी इनोवा कार

https://twitter.com/ANI/status/1370807739199356931

विस्फोटक पदार्थ से लदी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में आज एक पर्दाफाश हुआ है. एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो कार को पार्क कर के जो संदिग्ध आरोपित इनोवा से फरार हुआ था, वो इनोवा कार मुंबई क्राइम ब्रांच की है. यह सुराग मिलने से मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों पर गांज गिर सकती है.

वाजे की गिरफ्तारी से शिवसेना नेता संजय राउत खफा

क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर एनआईए की कार्रवाई के बाद से शिवसेना नेता और संजय राउत खफा हैं. संजय राउत ने वाजे को एक ईमानदार और सक्षम अधिकारी बताया है. संजय राउत ने एनआईए पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एंटीलिया के बाहर कार में मिली जिलेटिन की छड़ों की जांच मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी थी, इसके लिए किसी राष्ट्रीय एजेंसी की कोई जरूरत नहीं थी.

वहीं पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखा गया है कि क्‍या बीजेपी वझे को इसलिए निशाना बना रही है क्‍योंकि वे अरनब गोस्‍वामी के खिलाफ आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के मामले और टीआरपी घोटाला मामले की जांच कर रहे थे.

25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर मिली थी कार

आपको बता दें कि 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर दो कारें एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा आईं थीं. संदिग्ध आरोपित कार चालक विस्फोटक पदार्थ से भरी स्कॉर्पियो कार को वहीं छोड़ गया था और इनोवा गाड़ी में बैठकर फरार हो गया था. सीसीटीवी जांचने के बाद यह बात सामने आई थी. इसके बाद इनोवा कार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय लाया गया. जिसमें बताया जा रहा है कि यह इनोवा कार मुंबई क्राइम ब्रांच की थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से देहरादून जारही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

Tags

Share this story