तीरथ सिंह रावत के महिलाओं पर की टिप्पणी पर विवाद गहराया, जानिए अब तक किसने क्या कहा...
महिलाओं की रिप्ड जींस को लेकर दिए हुए विवादित बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जमकर आलोचना हो रही है. राजनैतिक गलियारों से लेकर आम लोग इस बयान की निंदा कर रहे हैं. इसपर सियासत भी गरमाती दिख रही है. इसके बावजूद गुरुवार को तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस पहनने की बात को फिर से दोहराते हुए अपनी आपत्ति को बरकरार रखा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे जींस पहनने से परेशानी नहीं है, मुझे फटी जींस से है.
आपको बता दें कि मंगलवार को तीरथ सिंह रावत ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महिलाओं के कपड़ों को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जिससे विवाद खड़ा हो गया. तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में कहा था कि महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं. उन्होंने कहा था कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कारआते हैं. ये अभिभावक पर निर्भर करता है. वहीं सीएम ने आगे महिलाओं को पश्चिमी सोच से प्रभावित होने की भी बात कही थी.
इसके बाद से तीरथ से सिंह रावत की जमकर आलोचना हो रही है. इस बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, सपा सांसद जया बच्चन ने भी अपनी आपत्ति जताते हुए उन्हें सोच बदलने की नसीहत दे डाली है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा.
प्रियंका गांधी (कांग्रेस महासचिव)
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नीतिन गडकरी, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत निक्कर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके कैप्शन में तंज कसते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है, 'ओह माय गॉड! इनके घुटने दिख रहे हैं।'
यहां देखेंं ट्वीट
अल्का लांबा (कांग्रेस सांसद)
अल्का लांबा ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है ई-रानी की बेटियां कभी फटी जिंस नहीं पहनती होगीं. वह पूरी तरह संस्कारी होंगी, कभी मन भी किया तो लाला रामदेव देव की कम फटी संस्कारी जिंस ही पहनती होगीं.
जया बच्चन (सपा सांसद व अभिनेत्री)
सपा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने रावत के बयान की निंदा की है और कहा है कि एक मुख्यमंत्री को ऐसी बाते करना शोभा नहीं देती हैं. इस तरह की सोच के लोग जो कपड़ों से महिलाओं को जज करते हैं, यह महिलाओं के प्रति गलत मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं. यह बहुत निंदनीय है और बहुत दुख होता है.आज 21वीं सदी में भी ऊंचे पद पर बैठे लोग इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. बीजेपी के सांसद शिव प्रकाश शुक्ला ने भी कहा कि किसी की वेशभूषा या पहनावे पर टिप्णी करते हैं.
यहां देखें वीडियो
प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना सांसद)
वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा।’
महुआ मोइत्रा (तृणमूल कांग्रेस सांसद)
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो… एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?’ सीएम साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दिखता है।’
स्वाति मालीवाल (दिल्ला महिला आयोग अध्यक्ष)
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाए गए इन भाई साहब की महिलाओं के प्रति सोच देखिए. ये मज़े लेके बोल रहे है की बग़ल वाली औरत को नीचे से ऊपर तक कैसे देखा! और फटी जीन्स से लड़की के चरित्र को तार तार कर रहे हैं. ऐसी भ्रष्ट बुद्धि लेकर जनता का प्रतिनिधित्व करने चले हैं.
आपको बता दें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने इस टिप्पणी पर तीरथ सिंह रावत को मुंहतोड़ जवाब दिया था. नव्या ने कहा था कि हमारे कपड़े बदलने से अच्छा है आप अपनी सोचे को बदलिए. इसके साथ ही नव्या ने अपनी रिप्ड जींस पहने हुए एक तस्वीर भी साझा की थी. इसके कैप्शन में नव्या ने लिखा था, मैं पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी..शुक्रिया.
यह भी पढ़ें-कोरोना के आंकड़े आश्चर्यजनक, पिछले 24 घंटे में 40,000 के करीब आए नए मामले, 154 की मौत