Shocking News: इस शख्स की हैवानियत पर आप भी गुस्से से हो जाएंगे लाल! 73 साल की बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा
Shocking News: रिश्तों को तार-तार करने वाले मामले आपने बहुत देखें और सुने होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर पंजाब के रुपनगर का एक वीडियो सामने आया हैय़ जिसमें एक शख्स अपनी 73 साल की बुजर्ग मां को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। वह ऐसा तब करता है जब बुजर्ग महिला का पोता अपने पिता से कहता है कि दादी ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया है. हालांकि वह लड़का जानबूझकर खुद बिस्तर पर पानी गिराता है. बस इसी बात पर बुजर्ग महिला का बेटा उसे बेरहमी से थप्पड़ जड़ने लगता है और बाल नोच-नोचकर मारता है।
A monster son beating his 73-year-old mother mercilessly is disturbing to watch, This absolutely shocking incident happened in Ropar, Punjab
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 28, 2023
A 73-year-old grandmother was beaten my her son on the allegation that she had urinating on her bed.
CCTV exposed the truth that the… pic.twitter.com/Ss7EPHitF9
CCTV फुटेज में कैद हैवानित
इस पूरी घटना का CCTV फुटेज ‘घर के कलेश’ नाम के एक्स (जिसे पूर्व में हम ट्विटर के नाम से जानते थे पेज पर पोस्ट किया गया है। आरोपी बेटे की पहचान रोपड़ के वकील अंकुर वर्मा और उसकी पत्नी की पहचान सुधा के रूप में हुई है। क्लिप में आरोपी को अपनी मां आशा रानी को कई बार थप्पड़ मारते और बाल खींचते हुए भी देखा जा सकता है। एक वीडियो में वकील की पत्नी और उसके नाबालिग बेटे द्वारा बुजुर्ग महिला को पीटते हुए दिखाया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि बुजुर्ग कमरे में नहीं है, तभी उसका पोता चुपके से आता है और टेबल पर रख मग उठाकर बिस्तर पर पानी उड़ेल देता है फिर वह अपनी मां को बुलाता है, जो अपने वकील पति को आवाज देती । शख्स अपनी मां को बाहर से खींचकर कमरे में ले आता है और उसे बेड पर पटककर थप्पड़ जड़ने लगता है, उसके बाल नोंचता है। बुजुर्ग असहाय बिस्तर पर पड़ी रहती है।