कोरोना का पता लगाने के लिए न कराएं CT Scan! एम्स के निदेशक ने कही यह बात

  
कोरोना का पता लगाने के लिए न कराएं CT Scan! एम्स के निदेशक ने कही यह बात

देश में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर लोगों में डर बैठ गया है. सामान्य खांसी, जुकाम और बुखार होने पर भी लोग इस समय सीटी स्कैन करा रहे हैं. इसी को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि आजकल बहुत ज़्यादा लोग सीटी स्कैन करा रहे हैं. जबकि उसकी जरूरत नहीं है.

एम्स के निदेशक का कहना है कि जब सीटी स्कैन की जरूरत नहीं है तो लोग उसे कराकर अपने आप को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुद को रेडिएशन के संपर्क में लाकर आप खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण होने पर भी सीटी स्कैन कराने पर काई फायदा नहीं है. उन्होंने बताया कि एक सीटी-स्कैन 300 छाती के एक्स-रे के बराबर है, यह बहुत हानिकारक है.

https://twitter.com/ANI/status/1389176583735287817

एम्स के निदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोग अपने डॉक्टर से संपर्क करते रहें. सेचुरेशन 93 या उससे कम हो रही है, बेहोशी जैसे हालात हैं, छाती में दर्द हो रहा है तो एकदम डॉक्टर से संपर्क करें इन सब में लापरवाही न करें.

वहीं गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी ने सोमवार को बताया कि देश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. एक अगस्त 2020 को ऑक्सीजन का उत्पादन देश में 5,700 मीट्रिक टन था, जो अब लगभग 9,000 मीट्रिक टन हो गया है. उन्होंने बताया कि हम विदेशों से भी ऑक्सीजन का आयात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? WHO बोला, इस पर तत्काल रिसर्च की जरूरत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी