home remedies: इन तीन घरेलू उपायों से स्किन को करें डिटैन, जानें यहां...
गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में सबसे ज्यादा मौसम के बदलाव की मार पड़ती है हमारे चेहरे की त्वचा पर . तो ऐसे मौसम में त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है. इसके लिए आपको कोई महंगी क्रीम लेने की जरुरत नहीं है. आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके भी अपने चेहरे को टैनिंग को दूर कर सकती हैं.
टमाटर
टमाटर को मैश कर लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। इसें 15 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें। इस तरीके को हफ्ते में दो बार दोहराएं। ये स्किन से टैनिंग को दूर कर उसे ब्राइटर और ग्लोइंग बनाएंगा।
बेसन
थोड़े से बेसन में चुटकी भर हल्दी मिला लें। एक बर्तन लें और उसमें तीन छोटे चम्मच बेसन, एक चम्मच ओलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाएं। इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला लें। इन सब को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कम गर्म पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
शहद
एक छोटे चम्मच शहद में दो चम्मच दही मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कम गर्म पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसा रोजाना करें।
यह भी पढ़ें-अंडे खाने के बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, हो सकते हैं कई नुकसान