दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के पूर्व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार पर सीबीआई ने दर्ज किया मामला

 
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल के पूर्व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार पर सीबीआई ने दर्ज किया मामला

दिल्ली के लोक नायक अस्पताल (LNH) के पूर्व चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक साजिश, विश्वास के उल्लंघन और एक सार्वजनिक सेवक द्वारा कदाचार के आरोपों में मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर 30 जुलाई को दर्ज की गई और तीन साल बाद, सीबीआई ने यह कार्रवाई की, जब डॉ. कुमार के कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक गड़बड़ियों के बारे में रिपोर्ट्स मिली थीं।

सीबीआई द्वारा शुरू की गई प्रारंभिक जांच (PE) के बाद अब एक नियमित मामला (RC) दर्ज किया गया है, क्योंकि प्रारंभिक साक्ष्य मिले थे।

एफआईआर में आरोप है कि 2017 में लोक नायक अस्पताल ने दिल्ली सरकार के खरीद पोर्टल पर सैनिटेशन कंज्यूमेबल्स और नॉन-कंज्यूमेबल्स के लिए एक ओपन टेंडर जारी किया था। इसमें आरोप है कि केवल एक फर्म को लगातार फायदा दिया गया, जिससे सरकार को नुकसान हुआ। इस फर्म के जरिए आठ मैसरेटर (ह्यूमन वेस्ट को डिस्पोज करने वाली मशीनें) खराब गुणवत्ता में खरीदी गईं, जिनकी कीमतें ज्यादा थीं, जबकि बेहतर गुणवत्ता वाले विकल्प कम कीमतों में उपलब्ध थे।

WhatsApp Group Join Now

एफआईआर में यह भी बताया गया कि उसी फर्म को 2020 से 2021 तक बिना किसी न्यायोचित कारण के अनुबंध विस्तार दिए गए, जबकि कोविड-19 महामारी केवल मार्च 2020 से भारत में प्रभावी हुई थी, जो कि टेंडर की समाप्ति के दो महीने बाद था।

Tags

Share this story