उत्तराखंड: उत्तरकाशी के इस गांव में सड़क न होने कारण, बुज़ुर्गों को 8 किमी पैदल चलकर लगवाना पड़ रहा वैक्सीन
देशभर में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. लेकिन उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों में सड़क की सुविधा होने पर बुजुर्गों को 8 किमी तक पैदल चलकर टीकाकरण के लिए आना पड़ रहा है.
ऐसी ही तस्वीरें उत्तरकाशी के सर बडियार क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण आई है, जहां उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के सर बडियार क्षेत्र के बुजुर्गों को कोविड वैकसीन लगवाने के लिए ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर करीब 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि हमारे लिए पुल, गाड़ी की कोई सुविधा नहीं है, हमारी उम्र 60 साल है, हम कैसे जाएंगे?
यहां वैक्सीनेशन सेंटर जाने के लिए ऊंचे पहाड़ों और नदी को पार करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ युवा उनकी मदद के लिए आगे आए हैं जिन्होंने नदी पर पेड़ का तना रखकर रास्ता बनाया है और बुजुर्गों को सेंटर तक ले जा रहे हैं.
1.2 किमी से आगे नहीं जानी चाहिए ऐंबुलेंस
वहीं सीएमओ उत्तरकाशी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनस के अनुसार वैक्सीन एंबुलेंस 1.2 से ज्यादा दूर नहीं होनी चाहिए लेकिन अभी इसकी व्यवस्था करना मुश्किल है. लेकिन हम भविष्य में इसके लिए व्यवस्था करेंगे.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगवाई वैक्सीन, जानें कब किसके लगा टीका