लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का रोना फिर से शुरू, देश में 43 हजार से अधिक आए नए मामले

 
लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का रोना फिर से शुरू, देश में 43 हजार से अधिक आए नए मामले

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में आज यानि रविवार को कोरोना के 43 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले 40,000 के करीब नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 197 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है. महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. लोगों की लापरवाही के कारण महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले देखने को मिल रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 1,15,99,130 हो गया है. वहीं 197 लोग कोरोना के कारण अपनी जिंदगी से हार गए हैं. अब तक 1,59,755 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं 22,956 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 1,11,30,288 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373485662444298245

आपको बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 20,693 सक्रिय मामले बढ़े हैं. इससे एक्टिव रेट की दर बढ़कर 2.66% हो गई है. देश की रिकवरी दर भी बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना से 22,956 लोग ठीक हुए हैं. इससे रिकवरी रेट बढ़कर 95.96% हो गई है. भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.38% है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 800 से ज्यादा आए नए मामले, जानें क्यों बढ़ रहा है कोरोना

Tags

Share this story