इन 5 कारणों की वजह से केजरीवाल ने भाजपा को दी पटखनी! जानिए कहां पर हुई टाय-टाय फिस

 
इन 5 कारणों की वजह से केजरीवाल ने भाजपा को दी पटखनी! जानिए कहां पर हुई टाय-टाय फिस

Delhi MCD Elections Results 2022: देश की राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को ऐसी करारी हार दी है जिसे शायद वह भूल नहीं पाएगी. आप ने भाजपा के 15 सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर 252 सीटों में से 134 सीटों पर अपना कब्जा जमाकर जबरदस्त जीत दर्ज की है. खैर अब लोगों के मन यह सवाल घूम रहा कि आखिर भाजपा इस चुनाव में कहां पर चूक गई है जिसके कारण उसकी टाय-टाय फिस हो गई है तो चलिए जानते हैं...

ये हैं वो 5 महत्वपूर्ण कारण

1. चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया के घर रेड

शिक्षा नीति मामले में मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई और ईडी की रेड पड़ी जिसका फायदा आप ने जमकर उठाया जबकि दूसरी तरफ जेल में सत्येंद्र जैन का स्टिंग हुई है जो कि आप के समर्थकों को रास नहीं आया. इन दो कामों आप जनता को ऐसा समझाने में कामयाब रही कि बीजेपी बदले की राजनीति करती है और आप को काम करने नहीं देती है.

WhatsApp Group Join Now

2. MCD कर्मचारियों का वेतन न मिलने का असर

एमसीडी के कर्मचारियों को जब सैलरी नहीं मिली है तो उन्होंने दिल्ली में हड़ताल कर बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. जबकि यहां भाजपा आप को घेरती रही लेकिन आप का कहना है कि केंद्र पैसे नहीं दे रहा है इसलिए जनता का मूड बदल गया.

3. कूड़े के पहाड़ पर आप ने बीजेपी को घेरा

आम आदमी पार्टी कूड़े के पहाड़ का मुद्दा उठाकर बीजेपी को जमकर घेरा था इससे जनता के मन में बीजेपी के प्रति मूड हदल गया. क्योंकि आप ने सवाल उठाया था कि बीजेपी के पास एमसीडी 15 साल रही, लेकिन कूड़े के पहाड़ को नहीं हटाया, बल्कि इसके उलट दिल्ली को और भी कई कूड़े के पहाड़ देकर लोगों का जीना मुहाल कर दिया.

4. डबल इंजन की सरकार से मिला फायदा

दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने डबल इंजन की सरकार का नाम बताकर जनता को भरोसा दिलाया और कहा कि आम आदमी पार्टी ही दिल्ली की बेहतरी कर सकती है. क्योंकि जब काम अटक जाते हैं तो आप ने आलाकमान में बैठे केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है, जिससे जनता को यह बात समझ आई और लोगों ने आप को नगर निगम में वापस ला दिया.

5. हिंदुत्व का पाला भी केजरीवाल के पक्ष में

केजरीवाल का सॉफ्ट हिंदुत्व भी केजरीवाल के पक्ष में गया. ब्रांड केजरीवाल दिल्ली बीजेपी के तमाम लोकल नेताओं पर भारी पड़ा. इसलिए आम आदमी पार्टी पंद्रह साल के बाद एमसीडी चुनाव में बीजेपी का किला ध्वस्त करने में कामयाब रही.

ये भी पढ़ें: भाजपा के 15 सालों का टूटा रिकार्ड, MCD चुनाव में आप को 134 सीटों के साथ मिली शानदार जीत

Tags

Share this story