Dwarka Expressway Toll Tax: इस एक्सप्रेसवे पर बिना रुके कटेगा टोल टैक्स, NHAI ने दी नई सुविधा
Dwarka Expressway Toll Tax: हाइवे पर टोल टैक्स के लिए अब लंबी लाइनें लगने की परेशानी से निजात मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाइवे पर चलते हुए बिना रुके टोल टैक्स कटाने का नया तरीका अपनाने का फैसला किया है। दिल्ली-एनसीआर में द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला MLFF हाइवे बनने जा रहा है, जहां टोल टैक्स ऑटोमैटिक तरीके से काट लिया जाएगा। इस सुविधा से लोगों को बिना किसी टोल प्लाजा पर रुके अपने सफर को सुचारु रूप से जारी रखने का मौका मिलेगा।
कैसे काम करेगा नया टोल टैक्स सिस्टम?
द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब टोल प्लाजा नहीं होंगे। एक्सप्रेसवे की कुछ विशेष जगहों पर टोल सेंसर लगाए जाएंगे, जो हाइवे से गुजरने वाली गाड़ियों की जानकारी इकठ्ठा करेंगे। ये डेटा इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट सिस्टम में सेव हो जाएगा। फिर यात्रियों का टोल टैक्स सीधे उनके फास्टैग या बैंक खाते से काट लिया जाएगा। इसके लिए किसी टोल कलेक्टर या ऑपरेटर की आवश्यकता नहीं होगी। NHAI इस सिस्टम का कॉन्ट्रैक्ट उस बैंक को देगी जो सबसे अधिक रेवेन्यू देगा।
पूरे एक्सप्रेसवे पर सिर्फ एक टोल पॉइंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 28 किलोमीटर है, और इस पर सिर्फ एक टोलिंग पॉइंट होगा। यह टोल पॉइंट दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास, राजधानी से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रहेगा। इस पॉइंट के बाद, पूरे हाइवे पर फैले टोल सेंसर द्वारा बिना रुके फैस्टैग से टोल टैक्स का भुगतान स्वतः ही होता रहेगा।
क्या होगा अगर अकाउंट में पैसे नहीं हैं?
यदि किसी यात्री के बैंक खाते या फास्टैग में टोल टैक्स के लिए राशि नहीं है, तो उस स्थिति में वाहन की फोटो और जानकारी वाहन पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। इस पोर्टल पर पेंडिंग टोल की जानकारी देखी जा सकेगी, जिससे यात्रियों को भुगतान करने में कोई कठिनाई न हो।
तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा बैंक को
NHAI की योजना है कि टोल टैक्स के लिए बैंकों को तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा, जिससे बैंक को इस सिस्टम का संचालन करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि, टोल टैक्स की सही राशि का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।