द्वारका एक्सप्रेसवे टनल का ट्रायल शुरू, मानेसर से एयरपोर्ट 30 मिनट की दूरी पर होगा

दिल्ली के महिपालपुर से गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक बने द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल का ट्रायल बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है। अगर ट्रायल में कोई कमी नहीं पाई गई, तो अगले सप्ताह से दोनों टनल स्थायी रूप से चालू कर दी जाएंगी। इससे मानेसर से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने का समय महज 30 मिनट हो जाएगा।
ट्रायल और सुरक्षा इंतजाम
3.5 किलोमीटर लंबी पहली टनल यशोभूमि मेट्रो स्टेशन से लेकर महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने बनी है, जबकि दूसरी 2.2 किलोमीटर लंबी टनल शिवमूर्ति से एयरपोर्ट की तरफ जाती है। दोनों टनलों के ट्रायल में दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक परीक्षण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्घाटन होना प्रस्तावित है, जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पीएम कार्यालय से समय मांगा है।
ट्रैफिक पर प्रभाव
टनल चालू होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव लगभग 30% तक कम होने की उम्मीद है, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। खासकर द्वारका इलाके और दक्षिण गुरुग्राम में यह बदलाव साफ महसूस होगा। वर्तमान में मानेसर से एयरपोर्ट पहुंचने में 1.5 से 2 घंटे लगते हैं, जो अब घटकर मात्र 30 मिनट रह जाएगा।
तकनीकी विशेषताएं और लाभ
द्वारका एक्सप्रेसवे का कुल प्रोजेक्ट 29 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 18.9 किलोमीटर गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर दिल्ली में है। यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है जिसका एलिवेटेड हिस्सा सिंगल पिलर पर बनाया गया है। इसमें इस्तेमाल हुआ स्टील और कंक्रीट एफिल टावर और बुर्ज खलीफा से भी अधिक है। टनल और अंडरपास के कनेक्शन से वाहनों को तेज़ी से और कम ट्रैफिक में गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।