दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में आग, तीन लोग घायल, राहत कार्य तेज़

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित एक रिहायशी इमारत की सातवीं मंजिल पर सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे ने इलाके में खलबली मचा दी। आग इतनी भयंकर थी कि इमारत के निवासी घबराकर जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 7वीं मंजिल से कूदे 3 लोग#Delhifire pic.twitter.com/s1braw9qfI
— Kapil Kumar (@KapilKumar77025) June 10, 2025
राहत-बचाव कार्य जारी:
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है और प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।