Earthquake In Chhattisgarh: अंबिकापुर संभाग में भूकंप के तेज झटके, स्कूलों में कर दी छुट्टी

 
Earthquake In Chhattisgarh: अंबिकापुर संभाग में भूकंप के तेज झटके, स्कूलों में कर दी छुट्टी

Earthquake In Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सुबह करीब 10:30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकले गए। डर और भय का माहौल भी बना रहा अभी फिलहाल भूकंप के केंद्र और इसकी तीव्रता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।

तेज गड़गड़ाहट के बीच हिली धरती

भूकंप के झटके के बाद घरों व कार्यालयों से बाहर निकले लोग कुछ देर तक शहर में अफरा-तफरी की स्थिति मची रही। हालांकि भूकंप से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में कहीं से भी कोई नुकसान की खबर नहीं है।

सरकारी स्कूलों में घटना के बाद से अवकाश

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र ग्वालियर के पास बंसी सलैया नामक स्थान पर था और यह जमीन से करीब 10 किलोमीटर भीतर केंद्रित था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 मापी गई है। सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र में दो सरकारी स्कूलों की दीवारों में हल्की दरार पड़ गई है। कुछ सरकारी स्कूलों में घटना के बाद से अवकाश भी दे दिया गया।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Defamation Case में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा, सूरत कोर्ट ने सुनाया फैसला; तुरंत मिली बेल

Tags

Share this story