Earthquake: जम्मू-कश्मीर में आज तड़के हिली धरती, 4.1 की तीव्रता से आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर (Earthquake in Jammu and Kashmir) में आज सुबह ही सुबह जब लोग नींद में थे तभी अचानक भूकंप आया, जिससे तहलने निकलने लोगों को महससू हुआ. वहीं कुछ लोग अपने घरों से भी बाहर की तरफ भागे. वहीं तीव्रता कम होने की वजह से कोई जान माल का खतरा नहीं रहा और न ही कोई नुकसान की जानकारी सामने आई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देकर बताया है कि यब भूकंप 5:15 बजे पर आया है जिसकी रिक्टर पैमाने पर 4.1 की तीव्रता रही. बता दें कि तीव्रता पांच से ऊपर का भूकंप अधिक खतरनाक माना जाता है.
इस भूकंप की गहराई जमीन के 5 किलोमीटर अंदर तक थी, इसलिए ज्यादा प्रभावी नहीं रहा. वहीं एक वजह यह भी ज्यादा लोग भूकंप के दौरान अपने-अपने घरों में सो रहे थे लेकिन जो जाग रहे थे उन्होंने इसे महसूस किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूंकप के अक्षांश 35.06 और देशांतर 74.49 थे. बता दें कि इससे पहले नेपाल में रात के सम में दो बार भूकंप आया था पहले बार 12 बजे झटके महसूस किए गए थे जबकि दूसरी बार रात के 1.30 बजे झटके लगे थे.
इऩ जगहों पर अधिक आता है भूकंप
बता दें कि कुछ जगहें जहां पर अक्सर भूकंप आता रहता है और यहां इसको लेकर खतरा भी जबरदस्त रहता है. भारतीय मानक ब्यूरो ने भारत के इलाकों को भूकंप के अलग-अलग पांच खतरनाक जोन में बांट रखा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, पांच जोनों में पूरा पूर्वोत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड गुजरात में कच्छ का रन, उत्तर बिहार का कुछ हिस्सा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह हैं. इन क्षेत्रों में रिक्टर स्केल पर 9 तीव्रता का भूकंप आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: ट्विटर ने क्यों लॉक किया ANI और NDTV का हैंडल? जानें वजह