Earthquake News: राजस्थान से अरूणाचल प्रदेश तक डोली धरती, 4.2 तक मापी गई रिक्टर स्केल पर तीव्रता

 
Earthquake News: राजस्थान से अरूणाचल प्रदेश तक डोली धरती, 4.2 तक मापी गई रिक्टर स्केल पर तीव्रता

Earthquake News: राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. बता दें कि बीकानेर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह लगभग 6.30 बजे महसूस किए गए. वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है.भूकंप का केंद्र बीकानेर से 516 किलोमीटर पश्चिम में था.

https://twitter.com/AHindinews/status/1639798171290284033?s=20

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह लगभग 2.18 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।

https://twitter.com/AHindinews/status/1639732038914695169?s=20

मंगलवार को भी कई राज्यों में आया था Earthquake

बीते मंगलवार को ही भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 थी. मंगलवार रात आए इस भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में रहा. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था. इन झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने अपने घरों से बाहर आ गए.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन का खरीदा टिकट, आम आदमी की तरह सवार हुए! देखें PM Modi की सादगी का VIDEO

Tags

Share this story