महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

 
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

महाराष्ट्र के गृह मंत्री रह चुके अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के आवास पर शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा. यह छापा उनके नागपुर स्थित आवास पर मारा गया है. आपको बता दें कि अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर ईडी अनिल देशमुख से पूछताछ करने में जुटी है.

ईडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक और टीम ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित आवास पर छापा मारा है.

दरअसल, कुछ महीनों पहले पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिख था. जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर बताया था कि अनिल ने सचिन वाजे को हर महीने लगभग 100 करोड़ रुपये की उगाही करने के लिए कहा था. हालांकि इस मामले को लेकर अभी जांच चल रही है.  

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1408284239733268483

गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर अनिल देशमुख के घर दूसरी बार छापा मारा है. अनिल के घर इससे पहले 25 मई को छापेमारी हुई थी. फिर इसको लेकर उनसे ईडी पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगने के बाद अनिल देशमुख ने अपने गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क के घूमने पर इस शहर ने 449 दिनों में 58 करोड़ का वसूला जुर्माना

Tags

Share this story