असम में एक प्राइवेट कार में ईवीएम मिलने से मचा बवाल, चुनाव आयोग ने अधिकारियो को किया निलंबित
असम समेत पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान EVM को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है. बीती रात असम में भाजपा के एक प्रत्याशी की कार से कथिततौर पर EVM मिलने से हड़कंप मच गया है. चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है, लेकिन विपक्षी दलों का इससे एक बार फिर EVM पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है.
अब तक प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार असम में ईवीएम मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के चार अधिकारियों को असम ईवीएम मामले में सस्पेंड कर दिया है.
चुनाव आयोग ने बताया कि परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए पीठासीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही पीओ और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है. हालांकि, ईवीएम की सील बंद मिली, लेकिन LAC 1 रतबाड़ी(एससी) के इंदिरा एमवी स्कूल, संख्या 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है.
बतादे इससे पहले बवाल तक मच गया जब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा , 'हर बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें प्राइवेट गाड़ियों में ईवीएम ले जाते हुए पकड़े जाते हैं. अप्रत्याशित रूप से उनमें कुछ चीजें कॉमन होती है- गाड़ियां भाजपा उम्मीदवार या उनके साथियों से जुड़ी होती हैं. वीडियो एक घटना के रूप में सामने आते हैं और फिर झूठ बताकर खारिज कर दिया जाता है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा भाजपा अपनी मीडिया मशीनरी का इस्तेमाल करके उन्हें ही आरोपी ठहरा देती है जिन्होंने वीडियो एक्सपोज किए. फैक्ट यह है कि ऐसे कई सारी घटनाएं रिपोर्ट की जा रही हैं लेकिन इन पर कुछ नहीं किया जा रहा है. चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई शुरू करने की आवश्यकता है. अन्य राष्ट्रीय दलों भी सामने आएं.'
बतादें, जिस प्रत्याशी की कार से EVM मिली है, उनका नाम कृष्णानंद राय है जो पथरकंडी से भाजपा प्रत्याशी हैं। पूरे घटनाक्रम का एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो स्थानीय पत्रकार ने पोस्ट किया है. गौरतलब है, असल में गुरुवार को ही दूसरे चरण का मतदान खत्म हुआ है.
वीडियो शेयर करते हुए स्थानीय पत्रकार अतानु भूयन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, पथरकंडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार से ईवीएम मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. कांग्रेस व अन्य दलों के लोग इस वीडियो को तेजी से वायरल कर रहे हैं और ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोदी ने ममता पर किया पलटवार, बोले- तृणमूल कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए है शूल