Election Results 2022 LIVE: यूपी में फिर से चला भाजपा का जादू, नोएडा से पंकज सिंह करीब 50 हजार वोटों से आगे

 
Election Results 2022 LIVE: यूपी में फिर से चला भाजपा का जादू, नोएडा से पंकज सिंह करीब 50 हजार वोटों से आगे

Election Results 2022: आज यानि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत अऩ्य राज्यों के मतदान की मतगणना सुबह 6 बजे से शुरू हो गई है. जिसमें भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच जोरदार टक्कर चल रही है. वहीं 5 राज्यों में मतगणना स्थल के अलावा शहरों में भी सुरक्षा व्यवस्था चौकश रखी गई है.

यूपी के नोएडा से पंकज सिंह करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से पहले राजा भैया पिछड़ रहे थे लेकिन अब फिर से वह आगे चल रहे हैं.

16,000 वोटों से सीएम आगे

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर की सीट से बड़ी जीत दर्ज करते दिख रहे हैं. अब तक वह 2 राउंड की गिनती के बाद 16,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

उत्तराखंड की खटीमा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी पीछे चल रहे हैं.

फर्रूखाबाद से मेजर सुनील दत्त आगे

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद विधानसभा सीट से पांचवे चरण के रुझाम में बीजेपी से मेजर 21,219, सपा की सुमन मौर्य 9643, कांग्रेस लुईस 275, बीएसपी विजय कटियार 4116 मत मिले है. मेजर 11,576 वोटों से आगे चल रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा पार किया है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1501786531899797505

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार रुझानों में भी भाजपा अब बहुमत के करीब पहुंच गई है जबकि दूसरे नंबर पर सपा बनी हुई है. यानि भाजपा को 200 सीटे मिल गई हैं और सपना को 89 सीटें मिल गई हैं.

उत्तर प्रदेश का बड़ा रुझान (403/272) बीजेपी जीत की ओर

पार्टी सीटों का रुझान
बीजेपी 272
सपा 120
बीएसपी 4
कांग्रेस 4
अन्य 3

उत्तराखंड का चुनाव परिणाम (70/40) कांग्रेस आग चल रही है.

पार्टी सीटों का रुझान
बीजेपी 28
कांग्रेस 29
AAP 2
अन्य 1

पंजाब में चुनाव का परिणाम ( 117/91) AAP आगे चल रही है.

पार्टी सीटों का रुझान
कांग्रेस 20
AAP 35
अकाली दल+ 2
बीजेपी+ 0
अन्य 0

भदोही विधानसभा सीट से सपा आगे

गाजियाबाद की सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग आगे चल रही हैं. साथ ही भदोही विधानसभा सीट से सपा के रामकिशोर आगे निकले पड़े हैं.

1. बीकापुर – 3,173 बीजेपी आगे

2. गोसाईगंज – 814 सपा आगे

3. अयोध्या – 2100 बीजेपी आगे

4. मिल्कीपुर – 605 बीजेपी आगे

5. रुदौली – 1428 बीजेपी आगे

फाजिलनगर सीट से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे

उत्तर प्रदेश की फाजिलनगर विधानसभा सीट से भाजपा लगातार आगे चल रही है और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार पीछे चल रहे हैं.

सेवापुरी सीट से सपा के सुरेंद्र सिंह आगे

यूपी की जसवंतनगर विधानसभा सीट से शिवपाल यादव ने भाजपा को पछाड़ कर वापसी कर ली है और अब वह आगे निकल गए हैं. बनारस की सेवापुरी सीट से सपा के सुरेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. यहां पर भाजपा लुढ़कती दिख रही है.

कुड़ा सीट से राजा भैया पीछे

प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया पीछे चल रहे हैं. मेरठ की 7 सीटों पर भाजपा आगे चल रही हैं. चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा की अलका सिंह संडीला विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रही हैं. नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं.

नोएडा के डीएम सुहास एल.वाई का कहना है कि मतगणना शुरू हो चुकी है, पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. EVM की स्ट्रांग रूम खुल गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है. स्थानीय पुलिस ज़्यादा संख्या में तैनात हैं. हज़ारों संख्या में अर्द्ध सैनिक बल तैनात हैं। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है.

वहीं फिलहाल की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 60 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. इसके अलावा उत्तराखंड में बीजेपी 22 सीटों पर आगे निकल गई है. दोनों जगहों साइकिल और हाथी की रफ्तार धीमी दिख रही है.

Tags

Share this story