Election Commission: 5 राज्यों में चुनाव को देखते हुए  EC ने बनाया बड़ा प्लान,जानें क्या है इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम

 
Election Seizer Management System

Election Seizer Management System:  चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। आयोग के अनुसार सभी राज्यों में चुनावी प्रक्रिया 5 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। 4 राज्यों में 1 फेज में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग होगी, जबकि छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोट डाले जाएंगे। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 03 दिसंबर को सामने आएंगे। इसके साथ ही आयोग ने राजनैतिक दलों और क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले प्रत्याशियों के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की है।  चुनाव के दौरान कैश, शराब और ड्रग्स की सप्लाई को रोकने के लिए आयोग ने नया सिस्टम बनाया है। यह कारगर तरीके से लागू होता है तो चुनावों में कैश बांटने, शराबी बांटने और ड्रग्स देकर वोटर्स को बरगलाने जैसे कामों पर रोक लग जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 5 राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते वक्त इस सिस्टम का भी जिक्र किया है।

क्या है इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम

इलेक्शन कमीशन ने नया टेक प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसमें रियल टाइम अपडेट्स जारी किए जाएंगे। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की वह सभी एजेंसियां जो कैश, लीकर, ड्रग्स आदि को सीज करती हैं, वे सभी अब एक ही प्लेटफॉर्म पर रियल टाइम अपडेट जारी करेंगे। इसके लिए आयोग ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर रहा है, ताकि सभी एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ इस प्रकिया को शत-प्रतिशत तरीके से लागू किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now

5 राज्यों के 940 चेक पोस्ट का कॉर्डिनेशन

चुनाव आयोग ने बीते 6 महीने के दौरान सभी 5 चुनावी राज्यों का दौरा किया और एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए बातचीत की है। साथ ही डाटा कलेक्ट किया गया है। आयोग ने सभी 5 राज्यों में 940 ऐसे चेक पोस्ट की लिस्ट बनाई है, जिन पर अलग-अलग डिपार्टमेंट्स काम करते हैं। कहीं पर ट्रांसपोर्ट है तो कहीं स्टेट पुलिस का चेक पोस्ट है। कहीं पर फॉरेस्ट का चेक पोस्ट है तो कहीं पर खनन का चेकपोस्ट है। ऐसे में इस नए सिस्टम के माध्यम से सभी विभाग आपस में कॉर्डिनेट करते हुए यहां से गुजरने वाले कैश, लीकर और ड्रग्स की जब्ती करेंगे। साथ ही रियल टाइम अपडेट देंगे ताकि इनका सही तरीके से एनालिसिस हो सके।


एमपी में 17 नंवबर को मतदान  

मध्यप्रदेश में  निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसम्बर को होगी। निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी और 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। आवेदनों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर को नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।
 

Tags

Share this story