Live Reporting By Police:  हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पुलिस वाले गजब अंदाज में की लाइफ रिपोर्टिंग 

 
Live Reporting By Police


Live Reporting By Police: भोपाल से जयपुर जा रहे एक निजी हेलीकॉप्टर को मंगलवार की दोपहर कुंभराज तहसील के बंजारों का मृगवास की पहाड़ी पर मौसम की खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी। करीब सवा घंटे बाद विजीबिलिटी (दृश्यता) मिलने पर टेकऑफ किया। हेलीकाप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग होने की खबर पर इलाके की पुलिस मदद के लिए पहुंच गई। पुलिस टीम में से एक सिपाही रिपोर्टर बन गए और घटना की रिपोर्टिंग अपने पुलिसिया अंदाज में करने लगे। 

देखिए वीडियो



थाना अधिकारी प्रह्लाद सिंह इस दौरान न्यूज़ एंकर के अंदाज में पायलट और सहायक पायलट से जानकारी ले रहे थे और एक व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा था। थाना अधिकारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके पूछताछ करने का तरीका किसी एंकर की तरह लग रहा है। इसे सब मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं। पाली के थाना अधिकारी प्रह्लाद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाप्ते के साथ पहुंच गए. हेलीकॉप्टर में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। उसमें पायलट और सहायक पायलट एक कंपनी का इंजीनियर मौजूद था। तीनों लोग हेलीकॉप्टर में सुरक्षित थे। दो घंटे के बाद जब मौसम सही हुआ तो हेलीकॉप्टर ने जयपुर के लिए उड़ान भरी।

WhatsApp Group Join Now


 

Tags

Share this story