महाराष्ट्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 13 को उतारा मौत के घाट
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गढ़चिरौली में पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है जिसमें 13 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. गढ़चिरौली वन क्षेत्र के एटापल्ली सेे नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. दरअसल महाराष्ट्र में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. इस दौरान नक्सलियों फायरिंग कर दी थी. फिलहाल पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली गतिविधियां देखने को मिलती रहती है. जिससे यहां के लोगों की जान को भी खतरा बना रहता है. इसलिए राज्य की पुलिस सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. चेकिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जबावी कार्रवाई में 13 नक्सली मारे गए हैं.
आपको बता दें कि सरकार देश के 126 जिलों में से 44 जिलों को नक्सल से मुक्त क्षेत्र घोषित कर चुकी है. जिनमें से आठ नए जिले भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल किए गए हैं. इससे पहले 13 मई को मोर्चुल के जंगलों में 25 नक्सली देखे गए थे. जिसके बाद नक्सलियों से फायरिंग करनी शुरू कर दी थी.
फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को मार गिराया था. बाकी नक्सली वहां से भाग गए थे. खास बात यह है कि मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी बरामद किया गया था. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान चलाया गया जिससे नक्सल संबंधित सामग्री भी बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें: 11 दिनों की खूनी जंग के बाद दोनों मुल्कों के बीच संघर्ष विराम का एलान