Exit Polls: क्या गुजरात, हिमाचल और दिल्ली में फिर चलेगा मोदी मैजिक? देखिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

Exit Polls: दिल्ली, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आज एससीडी चुनाव पूरी तरह से समाप्त हो गए हैं, अब सभी पार्टियों को बस 7 और 8 दिसंबर को रिजल्ट का इंतजार है. वहीं इस चुनावों में अब देखना ये होगा कि क्या इस बार जनता के ऊपर फिर से मोदी मैजिक चलता है या फिर आप अपने परचम लहराती है. मगर उससे पहले कई सारे न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं, तो चलिए जानते हैं कि कौन सी पार्टी को कितनी सीट मिल रही है...
सबसे पहले देखते हैं गुजरात के एग्जिट पोल जिसमें आप देख सकते हैं कि भाजपा को ज्यादातर सर्वे में 110 सीटों से ऊपर मिलती हुई नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस स्टैंड करती हुई नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार गुजरात में भाजपा को क्लीन चिट मिलती हुई दिख रही हैं, हालांकि तस्वीर को रिजल्ट आने के बाद ही साफ हो जाएगी.

हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर एक बार निगाह डालें तो यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही हैं, क्योंकि कई सारी एजेंसियां भाजपा का बहुमत से जिता रही है जबकि कई एजेंसियां कांग्रेस का परचम लहरा रही हैं. इसके अलावा आप का पत्ता पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है. हालांकि पूरा रिजल्ट तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा.

एग्जिट पोल के अनुसार बात करते हैं दिल्ली के चुनावी मूड की तो यहां पर आम आदमी पार्टी का परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है. भाजपा एग्जिट पोल में काफी डाउन दिख रही है जबकि आप के खाते में 140 से अधिक सीटें नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस का इसमें कुछ खास प्रभाव नहीं दिख रहा है, इसलिए यहां पर भाजपा और आप के बीच ही टक्कर मानी जा रही है, हालांकि रिजल्ट आने के बाद पूरी तस्वीर हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: बढ़ती ठंड के बीच इन राज्यों में होगी आफत की बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज