मशहूर गायिका Lata Mangeshkar हुईं कोरोना पॉजिटिव, ICU में हैं भर्ती
देश में आजकल कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. जिसके कारण लोग इसकी चपेट में आने शुरू हो गए हैं. वहीं इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी मिल रही है मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है. बताया जा रहा है कि उन्हें कोविड के हल्के से लक्षण पाए गए हैं.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक लता की भतीजी रचना ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि लता मंगेशकर जी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पतालआईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है, कृपया हमारी निजता का सम्मान करें'.
आपको बता दें कि लता की उम्र 92 साल की है इसलिए उनके फैंस जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. कोरोना की चपेट में नेता और अभिनेता सभी धीरे-धीरे आते जा रहे हैं. कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके अलावा कल देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संक्रमित हो गए थे.
बढ़ते कोरोना मामलों पर क्या बोले केजरीवाल
ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन