यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों का हल्ला बोल, पंजाब नेशनल बैंक पर लगाए ये आरोप

 
यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों का हल्ला बोल, पंजाब नेशनल बैंक पर लगाए ये आरोप

यूपी के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों पर महिला के साथ मिलकर किसान के साथ धोखाधड़ी करने समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। किसानों ने बैंक को जांच कर कार्रवाई करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया है। अगर सात दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो किसान ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे।

https://twitter.com/tvn_hindi/status/1687507241866534913?s=46

सैंकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन

सिविल लाइन थाना इलाके के आवास विकास कॉलोनी के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर शुक्रवार को सैंकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि किसान कपिल सोम ने विगत दिनों एक गैस एजेंसी खरीदी थी। जिसकी जमीन का बैनामा मीनाक्षी नामक महिला ने कपिल सोम के नाम पर किया था। गत दिनों पंजाब नेशनल बैंक की टीम ने जाकर उस जमीन को सील कर दिया और बताया गया कि उस पर पहले से ही लोन चल रहा है।

WhatsApp Group Join Now

किसानों ने लगाए कई आरोप

किसानों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जमीन पर लोन होता है, उसके मूल दस्तावेज बैंक के पास गिरवी रहते हैं, जबकि कपिल सोम ने मूल दस्तावेजों के आधार पर ही बैनामा कराया। किसानों ने बैंक अधिकारियों पर मीनाक्षी के साथ मिलकर जालसाजी और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने बैंक अधिकारियों को 7 दिन का समय दिया है। अगर इस दौरान मामले का हल नहीं निकला तो 11 अगस्त को किसान ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे और सदर तहसीलदार के ऑफिस में लेकर जाकर खड़े कर देंगे।

ये भी पढ़ें- Noida की हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय महिला की मौत, लोगों ने किया हंगामा

Last Updated: अगस्त 4, 2023 5:33 अपराह्न

Tags

Share this story