भयभीत कर रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 1,32,000 के करीब आए पॉजिटिव, इतनी हुईं मौतें

 
भयभीत कर रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 1,32,000 के करीब आए पॉजिटिव, इतनी हुईं मौतें

Coronavirus Updates: देश में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है. इन दिनों सामने आ रहे कोरोना के आंकड़े लोगों को भयभीत कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,32,000 के करीब नए मामले सामने आए हैं. जबकि बृहस्पतिवार को 1,25,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 780 लोगों को मौत हुई है जबकि बृहस्पतिवार को 685 लोगों की मौत हुई थी. लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,31,968 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 1,30,60,542 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 780 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवा दी है. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1380375460312309763

61,899 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि घंटे 24 घंटे में 61,899 लोग कोरोना को मौत देकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर को लौट गए हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,19,13,292 हो गई है. वहीं अब कोरोना सक्रिय केस की संख्या 9,79,608 रह गई है. हालांकि पिछले कई दिनों से संक्रमित होने वालों की संख्या ज्यादा आ रही है और कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या आधी हो गई है. जबकि पहले इसका उल्टा था.

देश में तेजी के साथ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब एक अप्रैल से 45 साल से अधिक की उम्र वालों की वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं अब तक देश भर में 9,43,34,262 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लग चुकी हैं. वैक्सीन लगाने की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी की जा रही है जिससे कोरोना के मामले कम संख्या में
बाहर आएं.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, जाने कारण

Tags

Share this story