FIR against Gauhar Khan: गौहर खान पर कोरोना छिपाने का मामला दर्ज

  
FIR against Gauhar Khan: गौहर खान पर कोरोना छिपाने का मामला दर्ज

फिल्म अभिनेत्री गौहर खान पर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट छिपाने पर बीएमम (BMC) मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक गौहर खान को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस. चैतन्या के अनुसार गौहर खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन वे बाहर शूटिंग कर रही हैं। इसलिए उन पर बीएमसी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार फिल्म अभिनेत्री गौहर खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 11 मार्च को पाजीटिव आई थी। इसलिए गौहर खान को क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया था। बाद में पता चला कि गौहर खान फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर चली गई हैं। इसी वजह से बीएमसी अधिकारियों ने गौहर खान के खिलाफ ओशिवरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।

https://twitter.com/mybmc/status/1371328250178199552?s=20

आपको बता दें कि बीएमसी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एफआईआऱ की कॉपी भी साझा की है लेकिन उसमें उनका नाम छिपा दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब BMC को इस मामले की जानकारी मिली तो वह उन्हें समझाने उनके घर पर गई लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. न ही किसी फोन और मैसेज का जवाब दिया. इसके बाद लोकल सोशल वर्कर को बुलाया गया तब जाकर उन्होंने दरवाजा खोला. उल्लेखनीय है कि कुछ महिने पहले सलमान खान के भाई सोहेल खान पर भी कोविड-19 के नियमों को उल्लंघन करने को लेकर मामल दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें-Aamir Khan Quits Social Media: आमिर खान ने सोशल मीडिया को किया अलविदा

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी